प्राधिकरण के पीले पंजे से अवैध कॉलोनाइजर्स में हड़कम्प

राजस्व की हानि बर्दाश्त नहीं- निशा अनंत
दैनिक भास्कर/तेजेन्द्र सिंह
बुलन्दशहर। जनपद में फैल रहे अवैध कॉलोनाइजर्स के मकड़जाल पर प्राधिकरण का हंटर लगातार चल रहा है। बुधवार को भी विकास प्राधिकरण की टीम ने तीन स्थानों पर लगभग 43 बीघा धरती पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा 150 वर्ग गज भूमि पर नक्शा स्वीकृत करवाये बिना किये गए निर्माण को प्राधिकरण के अधिकारियों ने सील कर दिया है।
बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही से अपनी मंशा साफ कर दी है। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष निशा अनंत ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि राजस्व की हानि किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बुधवार को प्रभारी सचिव सन्तोष कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने दोस्तपुर पर प्रॉपर्टी डीलर लोकेश द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चला दिया। इसके अलावा खुर्जा बाईपास रोड पर स्थित गांव हरतोली पर 16 बीघा भूमि पर पुष्पेंद्र व संजीव गुप्ता द्वारा विकसित की जा रही कॉलोनी, हरतोली में ही लोकेश कुमार द्वारा 20 बीघा भूमि में काटी जा रही कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया। इसके साथ ही गांव दोस्तपुर पर धर्मेन्द्र सिंह व कुशलपाल सिंह द्वारा 7 बीघा भूमि पर काटी जा रही कॉलोनी को भी ध्वस्त कर दिया। विकास प्राधिकरण की टीम ने चांदपुर रोड पर 150 वर्गगज भूमि पर डॉ उमर खान द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण को भी सील कर दिया। प्राधिकरण द्वारा लगातार की जा रही इस कार्यवाही से अवैध कॉलोनी काटकर सरकार को राजस्व का चूना लगाने वाले कॉलोनाइज़र्स में हड़कम्प मच गया है।