इंद्र विक्रम सिंह ने संभाला डीएम का पद भार


*सरकार की योजनाओ को पहुंचाएंगे अंत्योदय तक
*समाजिक संगठनों ने पुष्प गुच्छे भेट कर किया स्वागत

भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद/ हॉट सिटी गाजियाबाद के नए डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने आज आज अपना विधिवत कार्यभार संभाल लिया | इससे पहले वह अलीगढ़ में डीएम थे | कार्यभर संभालने के बाद उन्होंने सभी विभागों का निरीक्षण किया ओर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए | इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ उन्होंने साफ कर दिया की वह सरकार की जनहित से जुड़ी योजनाओ को अंत्योदय तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे| श्री सिंह ने शहर के पत्रकारों से परिचय भी लिया और उनसे अपील की कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने में जिला प्रशासन की मदद ,करे | आपको बता दे कि गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह का तबादला कानपुर किया गया है। खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के रहने वाले इंद्र विक्रम सिंह को अलीगढ़ से गाजियाबाद भेजा गया है। पीसीएस से आईएएस में प्रमोट हुए इंद्र विक्रम सिंह सादगी से कार्य करने वाले अधिकारी हैं। उनका वर्किंग स्टाइल दूसरे अधिकारियों से कुछ इतर है। वे सरकारी दफ्तरों में औचक निरीक्षण के लिए जाने जाते हैं। वेस्ट यूपी में उन्हें डेशिंग ऑफिसर के रूप में जाना जाता| हॉट सिटी के सामाजिक संगठनों के अलावा बड़ी संख्या में सरकारी व गैर सरकारी लोगो ने उन्हें बुके देकर इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी|


नए डीएम के सफरनामे पर एक नजर

इंद्र विक्रम सिंह बाल्यकाल से ही जुझारू और कर्मवीर रहे है | ईमानदारी और कर्त्तव्य निष्ठा उनमें कूट कूट कर भरी है | यूपी के जनपद बलिया के रहने वाले इंद्र विक्रम सिंह ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी के एग्जाम की तैयारी में लग गए। पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पहली पोस्टिंग अलीगढ़ में मिली। अलीगढ़ में अतरौली और इगलास तहसील के एसडीएम के पद पर कार्य किया। इसके बाद उन्हें वर्ष-2008 में अलीगढ़ में ही एडीएम राजस्व के पद पर तैनाती मिली। अलीगढ़ में अलग-अलग तैनाती के दौरान वे अचानक सरकारी दफ्तरों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच जाते थे। लोग उनकी इसी कार्यप्रणाली के मुरीद थे। यही कारण है कि प्रशासनिक हलके में उन्हें डायनामिक और डेशिंग अफसर की संज्ञा दी जाती है

फ्लैश बैक

यूपी के अलीगढ़ जनपद में पोस्टिंग के दौरान वर्ष-2011 में इंद्र विक्रम सिंह को अलीगढ़विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर तैनाती मिली। काम और कर्त्तव्य के प्रति निष्ठावान बने रहने का इनाम उन्हें मिला और पीसीएस से उन्हें आईएएस में प्रमोट कर दिया गया। अलीगढ़ में डीएम रहते उनका एक किस्सा बड़ा याद किया जाता है। जब एक किसान ने उनसे शिकायत करते हुए बताया कि निर्धारित दर से ज्यादा कीमत पर यूरिया खाद का बैग बेचा जा रहा है। गड़बड़ियां मिलने पर डडार समिति की सचिव रेखा दत्त शर्मा को तत्काल सस्पेंड कर दिया था। साथ ही उर्वरक विक्रय लाइसेंस को भी निलंबित कर दिया गया था। इस कार्यशेली के चलते आम जन में लोकप्रिय है|

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें