
कौशाम्बी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा का कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत राज्य स्तर से गठित टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया, टीम मे एहतराम हुसैन जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस फतेहपुर एवं डॉ हफीज अहमद हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर जिला महिला चिकित्सालय फतेहपुर के द्वारा कायाकल्प चेक लिस्ट के माध्यम से चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया I
चेक लिस्ट के माध्यम से हॉस्पिटल अपकीप ,सैनिटेशन हाइजीन ,वेस्ट मैनेजमेंट इनफेक्शन कंट्रोल एवं हाइजीन प्रमोशन एवं हॉस्पिटल बियांड बाउंड्री के एरिया में निरीक्षण किया गया I
योजना के अंतर्गत पियर असेसमेंट में अगर 70% से अधिक स्कोर प्राप्त होता है तो चरण बद्ध रूप से राज्य स्तर से एक्सटर्नल एसेसमेंट कराया जाएगाI एक्सटर्नल एसेसमेंट में अगर 70% से अधिक स्कोर प्राप्त होता है तो चिकित्सालय को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा I
निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की साफ-सफाई स्टाफ इंटरव्यू एवं मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली गई I अधीक्षक डॉ नीरज सिंह के द्वारा टीम को चिकित्सालय में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चल रहे समस्त कार्यक्रमों के बारे में पूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया निरीक्षण के समय डॉ नीरज सिंह अधीक्षक कड़ा एवं डॉ हसनैन जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस डॉo इरफान ,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ,फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार बीपीएम ,श्री सुशील कुमार काउंसलर, श्री रोहिणी बीसीपीएम ,नर्स मेंटर पूजा काउंसलर उपस्थित स्टाफ नर्स एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे