
भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर/छपार। पुलिस और बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अन्तर्जनपदीय शातिर वांछित लुटेरा व 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त घायल गिरफ्तार। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने लोटे गए 8 हज़ार रुपये नगद, चोरी की एक मोटरसाईकिल और अवैध शस्त्र भी पुलिस ने किये बरामद। जनपद में शातिर चोर लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत एवं क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव और प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के नेतृत्व में थाना छपार पुलिस की सिसौना से कच्ची सडक बागोवाली की तरफ रजवाहा पटरी पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरा वांछित और 10 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को घायल गिरफ्तार किया गया। घायल गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार के लिये ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। सुमित पुत्र लालसिंह निवासी हरिनगर थाना पुरकाजी द्वारा थाना भोपा पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि। सिल्वरटोन पेपर मिल में ट्रैक्टर-ट्रॉली से खोई डालकर वापस आते समय 02 व्यक्तियों द्वारा उनसे लिफ्ट मांगी गयी । निर्गाजनी झाल के पास पहुंचे तो 01 व्यक्ति पीछे से मोटरसाइकिल पर आया तथा वादी को रुकने का इशारा किया । वादी द्वारा ट्रैक्टर रोकते ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति तथा लिफ्ट लेकर बैठे व्यक्तियों द्वारा वादी को तमंचा दिखाकर वादी से नगदी लूटने की घटना कारित की गयी है । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना भोपा पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थीं । उपरोक्त घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त सादाब पुत्र सहीद निवासी छपार, को थाना भोपा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था।और मुठभेड़ के दौरान फरार 02 अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे थे।