जौनपुर : अपनी दुकान और घर पर तिरंगा लगाकर लोगों को करे प्रेरित-औषधि निरीक्षक

जौनपुर । भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता के 75वे वर्ष को अमृत महोत्सव मानने के संकल्प के रूप में औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी ने संस्था के कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की सभा को सम्बोधित किए, संस्था के ,प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए भारत सरकार के कार्यक्रम के बारे बताया और हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा। औषधि निरीक्षक ने उपस्थित सदस्यों से कहा कि अपनी दुकान और घर पर तिरंगा अवश्य लगाए और लोगो को प्रेरित करे हमसे जो सहयोग होगा करेंगे लेकिन कार्यक्रम को सफल बनाएं।
दिवाकर सिंह ने कहा कि इस पर शीघ्र ही एक सभा करेंगे जिसमे जिले के सभी सदस्य होंगे, दिवाकर सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा झंडे का निःशुल्क वितरण होगा जिस पर सभा ने करतल स्वागत किया। उपाध्यक्ष कमल कुमार ने प्रस्ताव रखा कि पूरे कार्यक्रम के प्रचार के लिए संस्था की तरफ से होर्डिंग लगाया जाय जिसे सभा ने अनुमोदन किया।