Jokes : लड़की ने मम्मी को पहले Kiss के बारे में बताया, फिर वो बोली..

जोक्स मनोरंजन का सबसे बेस्ट साधन होते हैं. इन्हें पढ़ने के लिए आपको कोई ख़ास पैसे भी खर्च नहीं करने पढ़ते हैं. आप इन्हें इन्टरनेट पर आसानी से पढ़ सकते हैं ये यहाँ लाखो की संख्या में उपलब्ध हैं. एक और विशेषता यह हैं कि इन्हें पढ़ने में कोई ख़ास समय भी बर्बाद नहीं होता हैं. आप पांच से दस मिनट के अंदर कई सारे जोक्स पढ़ सकते हैं और दुबारा अपने काम में मगन हो सकते हैं. ये जोक्स आपको डिप्रेशन में भी नहीं जाने देते हैं. इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके सामने कुछ शानदार जोक्स का कलेक्शन पेश करने जा रहे हैं.

खचाखच भरी बस में एक लड़की सफर कर रही थी. अचानक ड्राइवर ने ब्रेक मारा.
एक लड़के का हाथ लड़की से छू गया. लड़की – आराम से खड़े हो जाओ. लड़का – सॉरी.
फिर ब्रेक लगा फिर हाथ छू गया… लड़की – ये आप अच्छा नहीं कर रहे हैं
लड़का – मैडम इतनी भरी बस में इससे अच्छा हो ही नहीं सकता.

एक बार नैनो कार और मारुती कार आपस में मिली नैनो – देखा मैं कितनी सस्ती हूँ.
मारुती – हाँ लेकिन एक बात समझ नहीं आयी. नैनो – क्या ?
मारुती – तेरी आँखें (हेड लाइट) इतनी बाहर क्यों निकली हुई हैं?
नैनो (रोते हुए) – अगर तेरे पिछवाड़े पर इंजन रखा होता तब तुझे पता चलता.

लड़की ब्यूटी पार्लर से मेकअप करा के आयी. लड़की जैसे ही मेट्रो ट्रेन में चढ़ी.
बंगाली आदमी बोला – हॉट.
लड़की – थैंक यू डियर.
बंगाली – अरे काहे का थैंक्यू हम बोला आगे से हॉट. हमको उतारना है.

संता को अदालत में पेश किया गया. संता – जज साहब आपके पांव पड़ता हूँ. मुझे छोड़ दो.
जज – खामोश चुपचाप जो पूछे वो बता. संता – जी ठीक है.
जज – जब मालिक घर में ही मौजूद था फिर भी तुमने चोरी कैसे की ?
संता – जी आपकी तो अच्छी खासी नौकरी है पैसे वाले आदमी हो आप ये सीख कर क्या करोगे. (जज बेहोश)

दोस्तों यदि आपको ये जोक्स पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों साथ शेयर करना ना भूले. आप इन्हें जितना ज्यादा शेयर करोगे उतने ज्यादा लोगो के फेस पर स्माइल आएगी जो कि एक अच्छी बात हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन