11 लोगों को जख्मी करने वाला तेंदुआ रेस्क्यू के बाद पकड़ा गया

नानपारा/बहराइच l कोतवाली नानपारा अंतर्गत मंगल पुरवा बितानिया ग्राम में एक तेंदुआ सुबह काल बनकर पहुंचा और उसने गांव के 11 लोगों को जख्मी कर दिया सूचना मिलने पर अधिकारियों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया इसके बाद वन विभाग पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे वन विभाग के विशेषज्ञ अभिषेक यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया गया

काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ वन विभाग के पिंजड़ा में कैद हुआ रेस्क्यू के दौरान उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा ,सीओ डॉक्टर जंग बहादुर यादव , एसडीओ वन बी एस त्रिपाठी, सत्यजीत सिंह, तहसीलदार अमर चंद्र वर्मा ,लेखपाल ब्रिज बहादुर जयसवाल, कोतवाल हर्षवर्धन सिंह , के अलावा खैरी घाट एवं मटेरा के इंस्पेक्टर तथा, प्रभागीय वन अधिकारी बहराइच मनीष सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित रहकर रेस्क्यू को सफलतापूर्वक कराने में सहयोग किया lतहसीलदार अमर चंद वर्मा ने बताया कि 11 लोगों को घायल करने वाले तेंदुआ को वन विभाग द्वारा लाए गए पिंजड़े में कैद किया गया है अब वन विभाग अपने हिसाब से तेंदुआ को जंगल में सुरक्षित पहुंचाएगा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें