मैनपुरी : ग्रामीणों का आरोप जालसाजी करके मतदाता सूची से कटवाए गए नाम


– तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया शिकायती पत्र
करहल/मैनपुरी- क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर मतदाता सूची से नाम कट जाने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि उनके नाम जालसाजी के तहत काटे गए है। जब कि उनके नाम मतदाता सूची में बर्षो से अंकित थे। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके एसडीएम को ज्ञापन देकर मतदाता सूची में नाम चढ़वाए जाने की गुहार लगाई है।


क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेड़ा के मजरा नगला मचे, बोझा, खेड़ा, नगला टीका के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में थे। लेकिन बाद में जारी की गई मतदाता सूची में जालसाजी से उनके नाम कटवा गए हैं। जिन ग्रामीणों के नाम मतदाता सूची से कटवाए गए है वह जन्म से ही गांव में निवास कर रहे है। और सभी मतदाता पात्र व्यक्ति हैं। जिसकी सूची भी साथ में संलग्न है। ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत खेड़ा की मतदाता सूची से पात्र मतदाताओं को बिना किसी साक्ष्य व प्रमाण के मतदाता सूची अंतिम से हटा दिया गया है। जबकि संपूर्ण साक्ष्य प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न कर रहे हैं। बिना बीएलओ की आख्या के विलोपन किया गया है। ग्रामीणों ने एसडीएम से अपील की है कि सभी पात्र व्यक्तियों के वोट बनवाएं जाएं एवं जालसाज तरीके से वोटर लिस्ट में फेरबदल करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।


    इस मौके पर संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेश, आदिराम, राम लड़ेते, पंकज यादव, जनवेद सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुन्नालाल, विमलेश कुमार, संयोगिता, अनीता देवी, सरला देवी, अर्चना, आरती, ममता, उमा, नीरज समेत आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन