मैनपुरी : 6 दिनों में एक ही परिवार के 4 लोगांे की मौत से मचा कोहराम


घिरोर/मैनपुरी। कस्बा के मोहल्ला खेड़ा निवासी मनोज जैन पूर्व सभासद के परिवार पर इस कदर संकट आया कि उनकी बहन शशि देवी पुत्री श्रीचन्द्र जैन पत्नी सागर चन्द्र उम्र लगभग 53 वर्ष की 13 अप्रैल को अचानक हार्टअटैक से मौत हो गयी अभी शशि की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि उनकी माँ पुष्पा देवी पत्नी श्रीचन्द्र जैन 75 वर्ष की 16 अप्रैल को हार्टअटैक से मौत हो गई। इसी दौरान मनोज जैन पूर्व सभासद व उनके भाई राजेश जैन बीमार हो गए। उनका इलाज सैंफई स्थित पीजीआई में चल रहा था कि मनोज जैन पुत्र श्रीचन्द्र जैन 45 वर्ष की 17 अप्रैल को मौत हो गई। उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं लेकिन जनता कोरोना को उनकी मौत का कारण मान रही है। परिजन मनोज जैन का अंतिम संस्कार करके लौटे ही थे कि रविवार सुबह सैंफई पीजीआई से राजेश जैन पुत्र श्रीचन्द्र जैन 49 वर्ष की मौत की सूचना आ गयी। लगातार 6 दिनों में 4 लोगों की आकस्मिक मौत होने से पूरे नगर में शोक का वातावरण व्याप्त है।

मौत कारण स्पष्ट तो नहीं हो सका लेकिन जनता में चर्चा है कि कहीं न कहीं मनोज जैन व उनके भाई राकेश जैन की मौत कोविड के तहत हुई है। क्योंकि मनोज जैन व उनके भाई राकेश जैन को सर्दी खांसी गले में दर्द व घबराहट की समस्या थी। जोकि कोबिड की ओर इशारा करती है। मोहल्ले के निवासी अंकित गुप्ता का कहना है कि कोविड पूरे देश मंे बुरी तरह फैल चुका है। आम जनमानस को मास्क लगाने के अलावा लोगों से उचित दूरी बनाकर रहना चाहिए व प्रशासन से अपील है कि पीड़ित परिवार व उनके सम्पर्क में आये प्रत्येक व्यक्ति की कोविड जाँच होना परम् आवश्यक है। मोहल्ले के सभासद काकुल शर्मा ने बताया कि कोविड जाँच के साथ साथ पूरे नगर व मोहल्ले को सेनेटाइज कराना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें