
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
चित्र परिचय : गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढाते सीएम योगी (फोटो नम्बर-1)
गोरखपुर।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर मकर संक्रांति पर गुरुवार की सुबह चार बजे शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ को परम्परागत तरीके से पुण्यकाल में पहली खिचड़ी चढ़ाई। उसके बाद नेपाल राजवंश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गई। साथ ही देश वासियों व प्रदेश वाशियो को मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं दी।फिर नाथ योगियों, साधु संतों ने खिचड़ी चढ़ा कर पूजा अर्चना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की भोर 3.30 बजे ही श्रीनाथ मंदिर स्नान ध्यान कर पहुंच गए। उनके साथ प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, देवी पाटन मंदिर के महंत मिथलेशनाथ, शांतिनाथ, महंत पंचानन पुरी, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रनाथ, योगी दिनेशनाथ, योगी धर्मेंद्रनाथ, सोमनाथ, बैरागी बाबा आदि साधु संत भी मौजूद रहे। योगी आदित्यनाथ ने नाथ संप्रदाय की परम्परा के मुताबिक जमीन पर बैठ कर नादी प्रणाम किया। पूजा अर्चना के बाद गोरक्षपीठ की ओर से खिचड़ी चढ़ाई। उसके बाद त्रेतायुग से प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योति की पूजा कर आशीर्वाद लिया। प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने नेपाल राजवंश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई। उसके बाद एक-एक कर सभी नाथ योगियों ने खिचड़ी चढ़ाई। पूरा मंदिर परिसर ढोल, नगाड़ों से गूंज रहा था।
श्रद्धालु गुरु गोरखनाथ के जय के नारे लगा रहे थे। यह अनुष्ठान 4.15 बजे तक चला। उसके बाद श्रद्धालुओं के खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर में स्थापित सभी गोरक्षपीठाधीश्वर की समाधि पर जाकर पूजन कर माथा टेक आशीर्वाद लिया। मदिर परिसर में स्थापित सभी देव विग्रहों का पूजन किया गया। खिचड़ी चढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि उनका सौभाग्य है कि ब्रह्ममूहर्त में मंदिर में पूजन आदि का कार्य सम्पन्न होने के बाद भगवान गुरु गोरखनाथ का आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि यह हजारों वर्ष की परम्परा का है जिसका निवर्हन किया जा रहा है। खिचड़ी चढाने के बाद सीएम योगी ने
मंदिर परिसर का भ्रमण कर व्यवस्था देखी, श्रद्धालुओं की सेवा में लगे स्वयंसेवकों एवं प्रबंधन से जुड़े लोगों को जरूरी दिशा निर्देश दिए
सीएम योगी ने दीं शुभकामनाएं
गोरखपुर। मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पूरे प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हादिर्क बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का यह पावन पूर्व जगत पिता सूर्य की उपासना का पर्व है। स्वभाविक रूप से इस चराचर जगत की प्रत्येक घटना भगवान सूर्य से जुड़ी हुई है। देश के अंदर अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग नाम और रुपों में यह पर्व मनाया जाता है।
उत्तरी भारत में जहां इसे ‘खिचड़ी महापर्व’ के रूप में, वहीं दक्षिण भारत में ‘पोंगल’, पंजाब में ‘लोहड़ी’, बंगाल-महराष्ट्र में ‘तिलवा संक्रान्ति’, असम में ‘बिहु’ आदि नामों से इस पर्व एवं त्योहार को मनाया जाता है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन पवित्र सरोवर, नदियों में स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर भारत की सनातन धर्म परम्परा के अनुसार दान आदि की क्रियाओं को सम्पन्न करता है।गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ जी को देश के अंदर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं द्वारा आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई जाती है। इसी निमित्त मकर संक्रांति पर लाखों की संख्या में आए श्रद्धालु अपनी परम्परागत श्रद्धा को व्यक्त करने का कार्य यहां सम्पन्न कर रहें हैं। मकर संक्रांति के अवसर श्रद्धालुजनों के लिए पूरी व्यवस्था पहले से ही की गई है। जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन की ओर से भी, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न होने पाए। ताकि मकर संक्रांति का यह पर्व हम आनंददायक रूप से मना सके।