.

– शहीद स्थलों से निकाली गई रज कलश यात्रा
मैनपुरी/बेवर- नगर की विकसित समाज सेवा समिति द्वारा शहीद दिवस पर नगर के प्रमुख शहीद मेला मंच पर 30 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। समिति की तरफ से नगर क्षेत्र में शहीद स्थलों से रज कलश यात्रा निकालकर शहीद मेला के मंच पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एसडीएम भोगांव सुधीर कुमार ने कहा शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है। सीओ भोगांव अमर बहादुर ने कहा व्यक्ति की पहचान उसके कर्मो से होती है।
शहीदों ने देश को आजाद कराने में अपना बलिदान दिया। उनका वलिदान हमेशा याद रखने लायक होता है। आज देश में जो भी कुछ चल रहा है वह केवल शहीदो की देन है। यह देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। सीओ ने कार्यक्रम आयोजकों से ऐसे शहीद परिजनों की सूची ली जो अकेले जीवन यापन कर रहे हैं। ताकि जब भी उनके गांव क्षेत्र में जाना हो तो उनसे भेंट कर उन्हें एहसास कराया जा सके कि वह अकेले नहीं हैं।
शहीद स्थल से शुरु हुई रज कलश यात्रा नगर के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण करते पर नगर पंचायत स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देकर शहीद मेला मंच पर पहुंची। जहां पर सूरजमुखी गुप्ता, विवेक त्रिपाठी, अजय कुमार, अनिल गुप्ता, मोमिना बेगम, वेदाराम यादव, सचिन कुमार, नेम सिंह, अभिषेक, प्रदीप कुमार, श्रवण कुमार, मीना देवी, रानू सिंह, बिट्टू देवी, कांति देवी, राजन, नवीन कुमार, राधेश्याम मिश्रा को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि सरितकांत भाटिया, रजनीश यादव, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह चैहान, सुभाष आचार्य, यांश कुमार, धर्मेंद्र अज्ञानी, उमेश यादव, रामजी भारद्वाज, सत्येंद्र पाल, लला दुबे, मनमोहन शाक्य, यशपाल यादव, रामदीन सिंह, कैप्टन श्याम मोहन मौजूद रहे।