क्वॉरेंटाइन रहने के बाद हॉस्पिटल वापस आए चिकित्साधिकारी का किया गया स्वागत

शकील अन्सारी
नानपारा/बहराइच l सामुदायिक स्वास्थ्य  केन्द्र नानपारा के अधीक्षक डा० चन्द्रभान क्वॉरेंटाइन में थे  कोरनटाइन होकर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा का कार्यभार ग्रहण करने पर सामु़०स्वा०केन्द्र  की कार्यवाहक अधीक्षिक डा० मीनाक्षी के नेतृत्व में डा० अविनाश‚ आर०के० विश्वास‚ पी०के० षुक्ला‚ चन्दन मिश्रा‚ कामरान बेग‚ शुएब अहमद‚ नीरज कुमार‚ अजय कुमार के साथ ही  नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल मोईद उर्फ राजू सहित  तमाम सम्मानित सदस्य और  केन्द्र  के कर्मचारियों ने  नगर के गोयल तिराहा पर डा० सी०बी०राम का माल्यापर्ण एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मालूम हो कि डा० चन्द्रभान बहराइच जिले के पहला कोरोना पॉजीटिव मरीज की पुष्टि होने पर दिनांक 23 अप्रैल से 06- माई 2020 तक‚ 15 दिनों तक चित्तौरा स्थित कोविड हॉस्पिटल एल–1 में परिवार से अलग रह डयूटी की गई‚ तथा डयूटी के पश्चात दिनांक 07- माई से 20- माई 2020 तक  डॉक्टर स्वयं कोरनटाइन रहे।

सीबी राम को जिले में कोरोना योद्धा  की मिशाल समझा जा रहा है। शुक्रवार को जब वह नानपारा पहुचे तो अपने अधिकारी⁄कर्मचारियों तथा अन्य नानपारा वासियों से मिले‚ तो आखों में आसू दिखाई दे रहे थे। यही नही जब वह अस्पताल कैम्पस में पहुचे तो अपनों के बीच अपने आसुओं को रोक नही सके। एवं फूट–फूट कर रोने लगें जब अन्त में मीडिया कर्मी द्वारा उनकी कोरोना योद्धा के रूप में उनका अनुभव जानना चाहा तो वह कैमरें के सामने भवुक होकर रो पड़े।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें