पैगंबर इस्लाम के लिए गलत टिप्पणी करने पर दिया ज्ञापन

बहराइच lआल इंडिया मजलिस इततेहादुल मुसलिमीन की जानिब से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी शंभू कुमार को दिया गया जिसमें पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताख़ी करने और आपत्तिजनक भाषा व गाली व अमर्यादित टिप्पणी करने वाले व्यक्ति स्वामी नरसिंघानंद सरस्वती के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई । इस मौके परमौलाना सिराज अहमद मदनी ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताख़ी करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए उस मलऊन का सर कलम कर दिया जाए ज्ञापन में राष्ट्रपति एवं राज्यपाल से मांग की है कि किसी भी धर्म के रहबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को फौरन गिरफ्तार किया जाए.

नरसिंघानंद सरस्वती उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जिन्होंने दिनांक 02/04/2021को पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद सललललाहू अलैहि वसल्लम पर आपत्तिजनक भाषा एवं गालियां देकर मुस्लिम समुदाय की आस्था को ठेस पहुंचाया है और देश की शान्ति व्यवस्था व अखंडता को आघात पहुंचाया है इस से पहले भी इस के द्वारा कई बार आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है जिससे मुस्लिम समुदाय में काफी रोष है आल इंडिया मजलिस इततेहादुल मुसलिमीन यह मांग करती है कि ऐसे व्यक्ति को जो देश में अशांति फैलाना चाहता है के ऊपर देशद्रोह की धाराओं में कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए जिस से भविष्य में देश की शान्ति व्यवस्था, एकता व अखंडता बनी रहे। ज्ञापन देने वालों में मिर्जा शमीम बेग, हाफ़िज़ तौकीर, मौलाना लईक, मौलाना सिराज अहमद मदनी, कामरान पठान, मौलाना सालिम,शादाब खान, हाफ़िज़ सुफियान अंसारी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें