ग्राम पंचायत कहरई के मतदाता सूची मे सौ से अधिक नाम गायब

ग्रामीणो ने बीएलओ पर लगाया आरोप

चित्रपरिचय: कैसरगंज के ग्राम कहरई मे मतदाता सूची से नाम विलोपित होने पर गाॅव मे प्रदर्शन करते मतदाता

फैज़ान / सिराज अली

कैसरगंज/बहराइच l  कैसरगंज के ग्राम पंचायत कहरई मे सौ से अधिक मतदाताओ के नाम सूची से गायब है जबकि बीएलओ ने घर घर जाकर सर्वे किया  तथा सूची को तहसील मे प्रकाशन हेतु जमा भी किया। सूची प्रकाशित होने के पश्चात अब वोटर लिस्ट से सौ से अधिक मतदाताओ के नाम  गायब है। यह कैसे हुआ इसका किसी जिम्मेदार के पास सही जवाब नही है।ग्रामीण आक्रोशित है तथा सूची को दुरूस्त कराने की मांग कर रहे है।

ग्रामीणो ने बताया की कैसरगंज ग्राम पंचायत कहरई के ग्राम पंचायत बीएलओ संतोष कुमार ने घर-घर जाकर मतदाता सूची का कार्य सुचारू रूप से  संपादित कर सूची तैयार कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण ऑफिस कैसरगंज में जमा कर दिया था लेकिन 28 दिसंबर 2020 को प्रकाशन के बाद देखा गया  कि बीएलओ द्वारा जो 156 मतदाताओ  नाम जोडने के लिए भेजे गये थे उसमे से 39 नाम सूची मे नही है तथा जो पहले से लगभग 70  मतदाता थे उनके भी नाम सूची से नदारद है। जो ग्राम पंचायत के मूल निवासी हैं बिना कारण ग्राम पंचायत सूची से नाम बाहर हो जाने से लोगों में रोष व्याप्त है लोग बार-बार बीएलओ से इसका कारण पूछते हैं तो बीएलओ सन्तोष कुमार, बताते है की हमने तो सभी का नाम सूची मे प्रकाशन हेतु भेजा था अब सूची मे नाम नही है तो इसके लिए तहसील प्रशासन से सम्पर्क किया गया है तथा उच्चाधिकारियो को अवगत कराया गया है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन