मुख्तार अंसारी का एम्बुलेंस कनेक्शन : फर्जी कागजातों पर हुआ रजिस्ट्रेशन , डॉ अल्का राय के खिलाफ मामला दर्ज

बाराबंकी । नगर कोतवाली पुलिस ने पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी द्वारा इस्तेमाल की जा रही एंबुलेंस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है जिसमें धोखाधड़ी समेत दूसरी अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा जिले के उप संभागीय परिवहन अधिकारी की तहरीर पर दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि बीते कई दिनों से मीडिया के माध्यम से एक एंबुलेंस के बारे में सूचना मिल रही थी। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 41 ए टी 7171 है। यह वाहन बाराबंकी परिवहन कार्यालय में पंजीकृत पाया गया है। परिवहन कार्यालय और बाकी संबंधित विभागों से इस एंबुलेंस के संबंध में सूचना इकट्ठा की गई। जिसमें सामने आया कि इस वाहन को रजिस्टर्ड कराने के लिए जो कागजात इस्तेमाल किये गए है जैसे मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड और दूसरे डाक्यूमेंट्स सभी फर्जी निकले है । यह डाक्यूमेंट जिस पते पर दर्ज थे वह पता भी नहीं मिला। जिसके बाद मामले में 419, 420, 467, 466 और 471 की धाराओं में डॉ अल्का राय पर मुकदमा दर्ज करके सभी संबंधित लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

सनद रहे कि पंजाब के मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान माफिया मुख्तार अंसारी की यह एंबुलेंस नजर आई थी । तभी से मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पता चला कि मुख्तार 2013 से ही इस एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहा है। अलका राय के अस्पताल के नाम से 2013 में ही इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ था । गाड़ी का पैसा भी मुख्तार ने दिया था। बाद में कागज को ट्रांसफर कराने की बात थी, लेकिन ट्रांसफर हुआ नहीं। बाराबंकी पुलिस डॉ अल्का राय की सरगर्मी से तलाश के साथ मुख्तार अंसारी के बाराबंकी कनेक्शन की भी तहकीकात कर रही है ।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें