अपनी इस दुर्दशा पर आंसू बहा रहा नानपारा का गांधी पार्क

क़ुतुब अंसारी
नानपारा (बहराइच) क़स्बे में स्थित गांधी पार्क आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है नाम है गांधी पार्क मगर यहाँ पर आज तक गांधी जी की प्रतिमा नहीं लगाई गई है जबकि समय समय राजनितिक,सामाजिक कार्यकर्ता यहाँ गांधी जी की प्रतिमा लगाये जाने की मांग करते रहे हैं कुछ समय पूर्व तत्कालीन ज़िलाधिकारी अतुल बगाई ने इसकी बाउंड्री खिंचवा कर सुरक्षित करने का प्रयास किया था मगर उसके बाद इसकी सुध लेने की जहमत किसी ने नहीं की इसी गांधी पार्क में राजनितिक पार्टिया अपने बड़े बड़े प्रोग्राम भी करती हैं
इस जगह पर प्रति वर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा रोहण भी कांग्रेस द्वारा किया जाता है मगर इसी जगह पर कुछ वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद नानपारा ने एक बड़ी पानी टंकी का निर्माण कर दिया जिससे पार्क की आधी जगह टंकी में चली गई और कुछ जगह पर दुकानों का निर्माण करा दिया गया  वर्तमान समय में गांधी पार्क वाहनों का पार्किंग स्थल बन गया है क़स्बे के लोग अपने वाहनों को यहाँ पार्क करते है देखने से प्रतीक होता है कि यह कोई पार्किंग स्थल हो मगर इस तरफ न तो स्थानीय तहसील प्रसासन ध्यान दे रहा है और न ही नगर पालिका प्रशासन ध्यान दे रहा है अगर शीघ्र ही इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो गांधी पार्क का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें