नर सेवा ही नारायण सेवा है:- अमित त्यागी सरना

भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। दिल्ली मेरठ स्थित गांव सैंतली के सामने श्री नागेश्वर सेवा समिति ने कांवड सेवा शिविर का आयोजन किया । जिसका उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी सरना ने किया। अमित त्यागी सरना ने कहा कि मानव से सेवा से बड़ी सेवा नहीं होती है। इसलिए कहा गया है कि नर सेवा ही नारायण सेवा के समान होती है। सावन के पावन माह में शिव भक्तों की सेवा की जाती है जो कठिन मेहनत कर गौमुख गंगोत्री हरिद्वार व ऋषिकेश आदि जलकर भरकर कावड़ लाते है। इस मौके पर अमित त्यागी सरना ज़िला पंचायत सदस्य, कुलदीप त्यागी, विजयंत त्यागी , विकास शर्मा, नितिन त्यागी, राहुल त्यागी मौजूद रहे।