मुजफ्फरनगर। प्रवेश द्वार से महावीर चौक तक बनाई गई मानव श्रृंखला डी ए वी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला में किया गया प्रतिभाग,नाबालिग वाहन न चलाएं, सड़क सुरक्षा के नियम अपनाएं डा राजीव कुमार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश, मुजफ्फर नगर एवम यातायात पुलिस द्वारा निरन्तर किए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, मुजफ्फरनगर मे निरंतर हो रही सड़क दुर्घटनाओं व जन हानि रोकने हेतु उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग एवम यातायात पुलिस, जनपद द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत। मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन एवम पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय कुमार मिश्र एवम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील मिश्र के मार्गदर्शन मे। मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा सम्बंधी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मानव श्रृंखला में शामिल बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार द्वारा समस्त जनपदवासियों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की गई। यातायात प्रभारी इंद्रजीत सिंह द्वारा मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में सहयोग देने की अपील की गई। मानव श्रृंखला में डी ए वी इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य सुनील शर्मा, प्रवक्ता सत्यकाम तोमर, अब्दुल सत्तार, विजय मित्तल, जयवर्धन, मोहिब हसन, राजेश कुमार, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार एवम सन्दीप चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जनपद जिलाधिकारी, एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार एवम डा राजीव कुमार द्वारा बाल हित में निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।