
स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली, की विद्यालय परिसर की साफ-सफाई
गाजीपुर। सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाधिपुरम (बोरसिया) फदनपुर के तत्वाधान में शुक्रवार को “राष्ट्रीय सेवा योजना” के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के बाद कॉलेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी के लिए स्वयंसेवकों को रवाना किया। स्वयंसेवक जागरूकता नारा लगाते हुए प्राथमिक विद्यालय चौरहीं के परिसर में पहुंचे। सभी ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्राथमिक विद्यालय चौरहीं के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार यादव ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर हम न केवल अपना परिसर, अथवा गांव की साफ-सफाई नहीं करते हैं, बल्कि उन समस्त लोगों को प्रेरित करते हैं कि वह स्वयं प्रेरित होकर समाजसेवा से जुड़ सकें।
यह राष्ट्र निर्माण की एक प्रक्रिया है। विद्यालय के अध्यापक जयदयाल बागड़ी ने कहां कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर स्वयंसेवकों को अपने चरित्र निर्माण के लिए भी अवसर मिलता है, जिससे वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्घाटन समारोह में अमित वर्मा, दुर्गविजय सिंह, फहमीदा बानो, अर्सी जिया, तरन्नुम, ऊषा देवी आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्याम कुमार ने विद्यालय के सभी अध्यापकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।