कोरोना की दूसरी लहर को फैलने से रोकने के लिए बहुत ही सचेत रहने की जरूरत

रूपईडीहा/बहराइच । विकासखंड नवाबगंज में बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है । स्वास्थ्य विभाग की एक टीम नेशनल हाईवे 927 स्थित सोमवार को एक क्लीनिक पर कोरोना जांच के लिए गई जहां पर उन्होंने एंटीजन व आरटीपीसीआर की सहायता से जांच की जिसमें कस्बे के संभ्रांत डॉक्टर को आरटी पीसीआर जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है ।

वही पड़ोस में रहने वाले संभ्रांत डॉक्टर के भाई व पोते की बृहस्पतिवार को एंटीजन जांच की गई थी जिसमें वह लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि 50 मीटर की परिधि में कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा । असहज महसूस होने पर कोरोना की तुरंत जांच कराए । कोरोना की दूसरी लहर को फैलने से रोकने के लिए बहुत ही सचेत रहने की जरूरत है प्रतिदिन साफ सफाई,सेनीटाइजर का प्रतिदिन इस्तेमाल करें, मास्क लगाना अति आवश्यक हो गया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें