नालों की सफाई न होना निगम के कर्मचारियों की घोर लापरवाही की खोलता है पोल

भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। नगर निगम के द्वारा महानगर में बड़े बड़े नालों का निर्माण कार्य किया गया है वहीं जबसे नाले बने हैं तब से किसी भी नाले की सफ़ाई नही हुई है वहीं नाले तो बना दिए गए लेकिन उनके ऊपर ढकने वाले स्लैब नगर निगम ने नही बनवाए ऐसे में लोग कूड़ा करकट नालों में ही फेंक देते हैं ऐसा इस लिए होता है की खुला नाला देखकर कोई भी उसने कुछ भी डाल देता है चूंकि अब बरसात का मौसम आ गया है ऐसे में नालों की सफ़ाई न होने की वजह से पानी सड़को पर भरने का खतरा पैदा हो गया है उसी के साथ अन्य कई जानलेवा बीमारियों के होने का भी खतरा बना हुआ है ऐसी ही एक तस्वीर लिंक रोड स्थित बने नाले की सामने आई है जहां पर पार्षद व सफ़ाई निरीक्षक नालों की सफाई नहीं करवा रहे हैं जबकि नाले 60 प्रतिशत गंद से भरे हुए हैं आख़िर क्या ऐसे बनेगा सहारनपुर स्मार्ट सिटी जो बड़ा सवाल है जबकि मंडलायुक्त लगातार सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दे चुके हैं लेकिन निगम के कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती मोहल्लेवासियों का कहना है की इसकी शिकायत लिखित में मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचाई जाएगी क्योंकि स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां निगम के कर्मचारी ही उड़ा रहें हैं