
जी पी अवस्थी
कानपुर।अब हर वर्ग के कलाकारों को आगे बढ़ने का नया प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए आल इंडिया फिल्म्स एंड फ्रेटनिरिटी एशोसिएशन ने नोबस्ता स्थित चित्रलेखा इंटर कॉलेज में अपना पहला कार्यालय का उदघाटन किया। जिसमे संस्था का उद्देश्य हर वर्ग के कलाकारों और टेक्नीशियन के उत्थान और कल्याण हेतु किया गया है। अनिल पटेल ने संस्था के भानु प्रताप शुक्ल (अध्यक्ष) और समाज सेवक इस्मा जहीर(संरक्षक) को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।जिसमे संस्था का उद्देश्य हर वर्ग के कलाकारों और टेक्नीशियन के उत्थान और कल्याण हेतु किया गया है।

ये बात संरक्षक सुरेश सचान ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। वही प्रेस वार्ता में समाज सेवक इस्मा जहीर ने कहा कि ये संस्था कानपुर शहर की है ।ये मंच हर वर्ग के कलाकारों के लिए है । जैसा कि सचान जी ने बताया कि जो छुपी हुई प्रतिभा उस के लिए ये मंच है ये संस्था अच्छा काम कररही है शहर के जितने लोग समाज से जुड़े हए है जो समाज मे अच्छा काम करना चाहते है। वो सभी लोग आगे आये इस शहर में प्रतिभाओं की कमी नही है। प्रतिभाओ ने अपने अगल बगल हर जगह अपने प्रदेश और देश मे विदेश में प्रतिभाओं ने डंका बजाया है शहर में टेलेंट की कोई कमी नही है ये संस्था उन गरीबो के लिए है जिनके पास टेलेंट तो है पर वो मुंबई नही जासकते है ऐसे लोगो को ये संस्था प्रमोट करेगी अब उत्तर प्रदेश के नोयडा में फ़िल्म सिटी बन रही है तो प्रतिभाओ को मौका मिलेगा। वही भानु प्रताप शुक्ल (अध्यक्ष) ने कहा कि कानपुर शहर और देहात के हर वर्ग के कलाकारों के लिए ये मंच है। हमने देखा है कि जो लोग प्रतिभागी है उनके साथ शोषण होता हैउनको चांस नही मिलता है उस को रोकने के लिए हम लोगो ने ये मंच तैयार किया है जिसके पास टेलेंट होगा उसी को हम लोग प्रमोट करेंगे।
संस्था के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से संरक्षक व समाज सेवक इस्मा जहीर, विधायक शैलेश कुमार (शीलू) को संरक्षक बनाया गया है।और भानु प्रताप शुक्ल को अध्यक्ष , जितेंद्र कुमार को (उपाध्यक्ष ) अनिल पटेल को महासचिव ,वही छवि निगम को सांस्क्रति मंत्री बनाया गया है। संस्था के अध्यक्ष भानु प्रताप शुक्ल ने बताया कि मार्च में संस्था द्वारा कानपुर महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।जिसमे गायन ,नृत्य, मॉडलिंग, भजन संध्या , कवि सम्मेलन , और एक शाम सैनिकों के नाम और स्वंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि का भी आयोजन होगा