
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। उत्तर प्रदेश दिवस’’ के शुभ अवसर पर माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं अपर मुख्य सचिव डा0 देवेश चतुर्वेदी के कर-कमलों द्वारा श्रीमती सुमन रानी पत्नी दीपक कुमार निवासी ग्राम-मिर्जालीपुर विकास खण्ड कोतवाली जनपद-बिजनौर को बासमती चावल उत्पादन, ऑन लाइन विपणन तथा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन में उत्कृष्ट योगदान हेतु अवध शिल्पग्राम, शहीद पथ, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम मेें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार तोमर, कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश, राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कृषि निदेशक (प्रसार) एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री द्वारा श्रीमती सुमन रानी के कार्यो पर गर्व करते हुए अपेक्षा की गयी कि श्रीमती सुमन रानी अपने उत्कृष्ट कार्यो से अन्य महिला कृषकों को भी प्रेरित करती रहे, ताकि भविष्य में अन्य महिला कृषक भी कृषि के कार्यो में रूचि लेकर कृषि उत्पादन में अपना सहयोग प्रदान कर सके। बासमती धान-1121 जिसकी औसत उपज 3 कुन्टल/बीघा होती है और प्रसंकरण के पश्चात ऑन लाइन के माध्यम से मांग के अनुसार 120 रूपये/किग्रा की दर से चावल उपलब्ध कराया जाता है। दो वर्ष में लगभग 37 कुन्टल चावल बेचा गया है। वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन 80 कुन्टल/वर्ष होता है, वर्मी कम्पोस्ट को 15 रूपये/किग्रा0 की दर से ऑन लाइन बेचा जाता है। केचुऐं की बिक्री भी 475 रूपयें/किग्रा0 की दर से जी0एस0टी0 एवं ट्रान्सपोर्ट सहित बिक्री की जाती है। 70 से 80 किग्रा0/वर्ष केचुऐं की भी बिक्री कृषकों में की जाती है। इस प्रकार एक सफल महिला उद्यमी के रूप मे प्रतिवर्ष 1,25,000/-रूपयें की शुद्व आय श्रीमती सुमन रानी के द्वारा प्राप्त की जा रही हैै।