
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। पिछले कई वर्षों से विवेक काॅलेज बिजनौर गणतंत्र दिवस को बहुत ही अनुठे एवं आकर्षक ढंग से मनाता आ रहा है। ऐसा ही एक सुन्दर आयोजन गणतंत्र दिवस पर विवेक काॅलेज बिजनौर के छात्र/छात्राओं, शिक्षको एवं प्रबन्धतंत्र द्वारा महावीर स्कूल, नुमाईश ग्राउंड चौक सेंट मेरिज चौक, नगर पालिका चौक , तथा शापर्स प्राइड माॅल पर किया गया। जिसमें बिजनौर के समाज के सभी वर्गो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।
गणतंत्र दिवस के स्वर्णिम प्रभात के उदय होते ही समस्त बिजनौर शहर में लाउडस्पीकर द्वारा देश भक्ति के गाने कानो में गूंज रहे थे। विवेक काॅलेज के शिक्षक छात्र/छात्राऐं समस्त चौराहों पर स्टीगर एवं चेहरे पर तिरंगे के टैटू बनाकर तथा गले लगाकर सभी आने जाने वाले लोगो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं दे रहे थे। सभी समुदाय हिन्दू मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई इस राष्ट्रीय पर्व को बहूत ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे थे।
12 बजे सभी चौराहों पर मानव श्रंखला बनानी शुरु की गयी। महाविद्यालय के चैयरमेन अमित गोयल ने सभी बिजनौर वासियों से आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की और हजारो की संख्या में पहुचे बिजनौर वासियों को मतदान करने की शपथ दिलाई तथा राष्ट्रीय गान का आयोजन किया। जिसमें बिजनौर के छात्र/छात्राओं, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, समाज सेवियों, चिकित्सकों, एवं बुद्धिजीवीयों ने सामुहिक सहयोग दिया। राष्ट्रगान के प्रारम्भ होते ही यातायात का पहिया जैसे रुक गया, मोटर साइकिल, रिक्शा स्कूटर, कार , बस, ट्रक दुकानदार तथा पैदल चलने वाले सभी विवेक काॅलेज के आहवान पर राष्ट्रगान के सम्मान में सडक पर खडे होकर सामुहिक राष्ट्रगान किया तथा मतदान अवश्य करने की अपील की।
बिजनौर की समस्त जनता ने विवेक काॅलेज के इस प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा की महाविद्यालय के चैयरमेंन अमित गोयल ने बताया कि सुबह से लोग इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये बधाई दे रहे थे। कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं के साथ समाज के विभिन्न सामाकजिक संस्थाओं पदाधिकारी एवं सदस्य, महाविद्यालय के चैयरमेन अमित गोयल, सचिव दीपक मित्त्ल, कोषाध्यक्ष धर्मेंनद्र अग्रवाल, अनिल शर्मा, डा ओ.पी गुप्ता, डा0 हितेश शर्मा एवं सभी विभागों के प्राचार्य डा0 दीप्ति डिमरी, डा0 राजीव चैधरी, डा0 सौरभ शर्मा, डा0 सर्वेश शीतल, डा0 संदीप अग्रवाल डा. रंगानाथन एम जी पंकज त्यागी एवं समस्त डाक्टर्स, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर स्टाफ उपस्थित रहे।