दो दिवसीय विशाल इनामी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

शाहपुर। राष्ट्रीय इंटर कालेज के मैदान में कालेज के पूर्व अध्यक्ष व उनके छोटे भाई की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय विशाल इनामी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कालेज अध्यक्ष सतेन्द्र बालियान,जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एवम विनोद पहलवान ने फीता काटकर सयुक्त रूप से किया। दंगल में क्षेत्र के कई नामचीन पहलवानों की शानदार कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्व0 राहुल स्वामी राष्ट्रीय इण्टर कालेज के पूर्व अध्यक्ष व उनके छोटे भाई जितेन्द्र प्रधान की पुण्य स्मृति पर कालेज में तृतीय दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कालेज के अध्यक्ष सतेन्द्र बालियान,जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एवम विनोद पहलवान ने फीता काटकर किया। प्रथम दिन हुए कुश्ती मुकबलो में कई नामचीन पहलवानों ने भाग लिया । एक नई पहल करते हुए कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद के पहलवानो के बीच हुए रोचक मुकाबले में शेखर बालियान जनपद बाल केसरी , राजपुर तिलोरा के पहलवान मयंक जनपद जूनियर केसरी व जनपद केसरी के लिए शुभम गढ़ी नौआबाद का चयन किया गया ।इस अवसर पर अरुण चेयरमैन ,सतेंद्र बालियान अध्यक्ष राष्ट्रीय इंटर कालेज,सोरम के पूर्व प्रधान सुधीर चौधरी,कल्लू प्रधान प्रधान,सलीम चौधरी जिला पंचायत सदस्य,संजय राठी जिला पंचायत सदस्य विश्वेंद्र प्रधान, अशोक तोमर प्रधानाचार्य,सलीम पहलवान, नीटू दुलेहरा,वीरेंद्र सिंह पूर्व प्रधानाचार्य,युधिषर पहलवान,मांगेराम पहलवान,चमन सिंह,व्यायाम अध्यापक अरुण बालियान,प्रधान लिपिक योगेंद्र सिंह,सुनील कुमार,ऋषिपाल सिंह,मोहित बालियान,विनीत तालियान, सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।सभी मुकाबले के कुश्ती खलीफा प्रवीण कुमार व अनुज हैदर नगर रहे। प्रतियोगिता के बीच बीच में गायक राहुल जीवना ने रागनी गाकर उपस्थित लोगो का भरपूर मनोरंजन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट