कौमी चौपाल का आयोजन मुसलमानों को मात्र वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है सभी पार्टियों: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

भास्कर समाचार सेवा 

मुज़फ्फरनगर शाहपुर।क्षेत्र के गांव कसेरवा में आयोजित कार्यक्रम कौमी चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि विपक्षी राजनैतिक दल मुसलमानों को मात्र वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते आए है जबकि उनके हितों के लिए आज तक कोई कार्य नहीं किया है।भाजपा मुस्लिमों सहित सभी वर्गों के लिए बिना भेदभाव के देश व प्रदेश में कार्य कर रही है। जिसके चलते मुस्लिमों को केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को मजबूत करने के साथ सभी को साथ लेकर चल रहे है । उन्होंने उपस्थित लोगों से आहवान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज भाजपा के पक्ष में मतदान करें । जमात उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना शोएब कासमी ने कहा कि देश को मजबूत बनाए रखने के लिए हमें समाज मे भाईचारा कायम रखना होगा । कुछ राजनैतिक दल समाज को तोड़ने का प्रयास कर रहे है । हमें ऐसे राजनैतिक दलों से सचेत रहना होगा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं । कार्यक्रम का संचालन करते हुए गांव प्रधान परवेज आलम ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के शासनकाल में सर्व समाज के लोग सम्मान के साथ सुरक्षित माहौल में अपना अपना कार्य कर रहे है । केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में सर्व समाज के हितों के लिए योजनाएं संचालित हो रही है । जिसका लाभ मुस्लिमों सहित सर्व समाज के लोगों को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री ने डॉक्टर संजीव बालियान ने जनपद में रिकॉर्ड विकास कार्य कराए है । कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी सूबेद्दीन ने की । कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी अकरम कुरैशी , समाजसेवी हाजी शाहिद त्यागी , दिलशाद त्यागी प्रधान , तोहिद त्यागी , मुर्सलीन राईन , चौधरी साहिन , नफीस अहमद , जमशेद अली , सभासद अब्दुल कलाम अंसारी आदि सहित विभिन्न गांव के प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन