दर्दनाक हादसा : टक्कर मारकर टैंपो पर पलटा ट्रक, तीन की दर्दनाक मौत

गोपाल त्रिपाठी 
गोरखपुर। जनपद के बड़हलगंज-बरहज रामजानकी मार्ग पर रविवार की सुबह ओवरटेक के दौरान बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के दुबौली गांव के समीप ट्रक ने टैंपों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सड़क के किनारे खाई मे गिरे टैंपो पर ट्रक भी जा पलटा। जिसके नीचे दब कर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत चिंताजनक जनक बताई जा रही है। टैंपो मे चालक सहित कुल दस लोग सवार थे।
  सीतापुर जनपद के थाना हरिराम के गांव शुक्लपुर के कंजड़ समुदाय के आधा दर्जन लोग अपने परिवार के साथ रहकर फेरी का कार्य कर अपना जीविका चलाते हैं। उन्हीं के साथ लखीमपुर खीरी जिले के थाना किसुनपुर के जमुनहिया गांव निवासी एक परिवार जो इन लोगों के रिस्तेदार पंकज रहते हैं। ये सभी लोग कस्बे के मुक्तिपथ के पास किराये का मकान लेकर रहते है। सुबह सात बजे दस लोग टैंपो मे सवार होकर गांवों मे सामान बेचने के लिए निकले।
आठ बजे के करीब टैंपो चालक तोता ने दुबौली गांव के पास आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक किया। तभी अचानक सामने से वाहन आते देख चालक ने टैंपो की गति धीमी कर दी जिससे पीछे आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टैंपो खाई मे पलट गई, इसी दौरान ट्रक भी अनियंत्रित होकर टैंपो पर जा पलटा। सूचना मिलने के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के जरिए ट्रक को हटवाया। घटना मे चालक तोता पुत्र लोचन ( 30 वर्ष) व शालू पुत्र तिरिया (18 वर्ष) व वीर सिंह पुत्र रामस्वरूप  की मौके पर ही मौत हो गयी।
जबकि पुष्पा पत्नी रामस्वरूप ( 46 वर्ष), रूखसाना पत्नी रंजीत ( 45 वर्ष), जायसवाल पुत्र बोरी (40 वर्ष), रंजीत पुत्र सिप्पी (45 वर्ष), रिखुआर पुत्री रामस्वरूप (16 वर्ष ) पंकज पुत्र प्रकाश (46वर्ष), विजय कुमार पुत्र बटोही (16 वर्ष), गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस तीनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें