पंचायत चुनाव : आचार संहिता के उल्लंघन करने पर प्रत्याशियों व समर्थकों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज



प्रतापगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निर्विघ्न, शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के क्रम में प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जिला मजिस्टेªट डा0 नितिन बंसल के निर्देश के तहत ग्राम छतरपुर थाना अन्तू के प्रधान प्रत्याशी संगीता सिंह पत्नी इन्द्रसेन सिंह व इन्द्रसेन सिंह निवासी छतरपुर द्वारा मतदाताओं को वोट डालने का प्रलोभन देते हुये साड़ी व सलवार सूट तथा अन्य वस्तुयें वितरित की जा रही थी जिसकी वजह से उन पर मुकदमा अपराध संख्या 133/21 धारा 188, 270, 171च आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इसी तरह थाना अन्तू में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर और नियमों को तोड़ने पर एजाज अहमद, हफीज अहमद, अशफाक, इरफान अहमद, मुफीद अहमद तथा गप्पू पुत्र बोधी निवासी शुकुलपुर गढ़वालीपुर पर मतदाताओं और प्रत्याशी को धमकाने का तथा रजवंत सिंह पुत्र अवध नारायण सिंह निवासी गोकुलपुर थाना अन्तू पर आचार संहिता के उल्लंघन का तथा शिवविलास उमरवैश्य निवासी सण्ड़वा चन्द्रिका के द्वारा आदर्श आचांर सहिता का उल्लंघन करने का अभियोग विभिन्न धाराओं 188, 270, 171ज, 323, 504, 506 पंजीकृत किया गया है। जिला मजिस्टेªट ने स्पष्ट किया है कि यदि आदर्श आचार संहिता का किसी भी प्रत्याशी या उनके समर्थकों द्वारा उल्लंघन किया जायेगा तो सम्बन्धित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।


कई नियमों के उल्लंघन में 11 के खिलाफ अभियोग पंजीकृत
प्रतापगढ़। पिछले 24 घण्टे में जनपद के विभिन्न थानों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आचार संहिता/धारा 144 सीआरपीसी/कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन करने के सम्बन्ध में कुल 11 अभियोग पंजीकृत किया गया जिसमें थाना कोतवाली नगर पर 02, थाना अन्तू पर 03, थाना मान्धाता पर 01, थाना महेशगंज पर 03, थाना लालगंज पर 01 व थाना कुण्डा पर 01 अभियोगं पंजीकृत किया गया है। पंजीकृत अभियुक्तों में थाना कोतवाली नगर बनाम सरिता सिंह आदि, थाना कोतवाली नगर बनाम विजय मिश्रा पुत्र स्व0 राम सिंगारे आदि, थाना अन्तू बनाम संगीता सिंह पत्नी इन्द्रसेन सिंह आदि, थाना अन्तू बनाम एजाज अहमद पुत्र अजीज अहमद आदि, थाना अन्तू बनाम रजवन्त सिंह पुत्र अवध नरायण सिंह, थाना महेशगंज बनाम मनोज शुक्ला पुत्र ओम प्रकाश आदि, थाना महेशगंज बनाम करूणेश उर्फ मम्मन भारती पुत्र हरकेश आदि, थाना महेशगंज बनाम अभय कुमार सिंह उर्फ पप्पन पुत्र स्व0 अमर बहादुर सिंह आदि, थाना लालगंज बनाम शिव बहादुर सरोज पुत्र बाबूलाल आदि, थाना मान्धाता बनाम सहजाद पुत्र जमालुद्दीन आदि, आपदा प्रबन्धन अधिनियम थाना कुण्डा बनाम राम स्वरूप पुत्र शिवनाथ आदि रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें