लाखों रुपए खर्च के बाद भी नहीं मिल रहा लोगों को स्वच्छ पेयजल


ऊंचाहार-रायबरेली। नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कंदरावा गांव के समीप बनायी गयी पानी की टंकी शोपीस बनी है। स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से हताश होकर घर बैठ गए।ग्रामीणों व बाजार वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर गांव के समीप जलनिगम की टंकी बनवाई। जिसके बाद भी लापरवाह कर्मचारियों की वजह से ग्रामीणों का सपना अधूरा रह गया। नलकूप की आए दिन मोटर खराब होने व पाइप में लीकेज होने की समस्या बनी रहती है। कैथवल गांव के समीप सड़क के बगल बीएसएनएल लाइन बनाने को लेकर कुछ समय पूर्व खुदाई की गई थी। जिसमें जल निगम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी। जिसका पानी बहकर सड़क पर भरा रहता है।

जिसके कारण लोगों के आवागमन में परेशानी होती है। शिकायत के बावजूद भी जलनिगम कर्मचारियों द्वारा क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को अभी तक सही नहीं किया गया। दो माह से जलनिगम की समर्सिबल पंप खराब पड़ा है। जिसके चलते लोगों को पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। कैथवल गांव निवासी विनोद कुमार, राम कुमार, प्रमोद कुमार, रीना, राकेश कुमार, राधेश्याम आदि ने तहसील दिवस से लेकर उप जिलाधिकारी तक को इस संबंध में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। जलनिगम नलकूप संचालक रमेश बहादुर सिंह ने बताया कि दो माह पूर्व मोटर जल गई थी। जो बनवाकर डाल दिया गया है। पाइप लाइन में थोड़ी बहुत कमी है जिसको दुरुस्त कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन