राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज


प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020-21 का आयोजन शनिवार 30 जनवरी 2021 को विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा।पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रोफेसर पी के पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकाल के अंतर्गत किया जा रहा है।

प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के गंगा एवं सरस्वती परिसर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रोफेसर पांडे ने बताया कि पूर्वाहन 11:00 से 12:30 बजे तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 13 विषयों में प्रवेश के लिए लगभग 731 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने आज पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों एवं कक्ष निरीक्षकों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत सैनिटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन