शहजाद अंसारी
बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सम्बन्ध में स्वीप सेल की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी स्वीप सेल को निर्देश दियें कि जनसामान्य में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने और लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलायें। उन्होने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए मतदाता स्वीप सेल प्रभारी और सह प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के प्रति जनसामान्य में जोश और उल्लास पैदा करने के लिए कार्ययोजना बनायें।
मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रैलियों का आयोजन कर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें और जिला विद्यालय निरीक्षक स्वीप सेल का व्हाटसप्प ग्रुप बनाये और प्रतिदिन की सूचना जिला सूचना कार्यलय में उपलब्ध कराये। इसके अलावा एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र व एनएसएस के माध्यम से भी विभिन्न स्थलों पर युवाओं में मतदान के प्रति रूझान पैदा करने के लिए रैलियां, नुक्कड़ नाटक, आदि का आयोजन करें। उन्होने सबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जिले के जिन क्षेत्रों में मतदाताओं में मतदान करने के प्रति उदासीनता पायी जाती है, एसे क्षेत्रों में सरकारी एव स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाये और कैम्प लगा कर लोगों को मतदान के लाभ और उसके महत्व से जनसामान्य को अवगत कराया जाये ताकि मतदान के प्रति लोगों में जिम्मेदारी और उत्साह पैदा हो सके।
उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिले के प्रमुख व्यस्त क्षेत्रों व स्थानों जैसे बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, मुख्य चौराहों आदि जगहों पर पोस्टर व बैनर आदि के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में जिले में मेराथन दौड़ का आयोजन करायें तथा विकास भवन से नहरू स्टेडियम तक कैण्डिल मार्च का आयोजन करना भी सुनिश्चित करें।
उन्होनें सभी खण्ड विकास अधिकारियें को भी निर्देश दिए कि ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर मतदाता जागरूता के लिए कैण्डिल मार्च तथा रैलियों का आयोजन करें तथा ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ियों की सभा का ग्राम स्तर पर आयोजन करायें। इस अवसर पर आकांशा चौधरी राष्ट्रीय 10 मीटर राइफल शूटिंग खिलाडी ने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन सभी कार्य को छोडकर पहले मतदान करे और अपने मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग कर इस महान राष्ट्र निर्माण में सहायक बने।
उन्होने कहा कि आप सैनिक हो, असैनिक हो, कृषक हो या मजदूर पेशा हो पर नागरिक का कर्त्तव्य निभाते हुऐ इस महा यज्ञ सामान्य निर्वाचन 2019 में मतदान कर देश के प्रति अपने दायित्व को निभाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अवधेश कुमार मिश्र, समस्त उप जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए विजय प्रकाश श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।