बूथों तक जाकर किया स्थलीय निरीक्षण
फखरपुर/बहराइच l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली त्योहार को लेकरतहसील कैसरगंज वि0 ख0 फखरपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा नंदवल , दिकोलीया, अलीपुर, कंदोसा, आदि गांवों में सी0 ओ0 महसी कमलेश कुमार सिंह एस0 ओ0 बौंडी मनोज कुमार राय हमराहियों सँग मौके पर जाकर बूथों पर बिजली पानी,रास्ता, साफ सफाई, व सुरक्षा को लेकर ब्यापक गहन अध्ययन किया।
अति सवेदनशील ग्राम सभा नंदवल को लेकर सी0ओ0 साहब बारीकी से बिन्दुवार मौका मुवायना कर लोगों से सीधासम्बाद भी किया, व थानाध्यक्ष को विशेष सुरक्षा व्यवस्था व लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि विजय वर्मा, पूर्व प्रधान मो0याकूब, राम कुमार जायसवाल सोनू गुप्ता, आलोक गौड आदि लोग मौजूद रहे l