सोशल मीडिया पर संघ कार्यकर्ता को जिंदा दफनाने की धमकी देने वाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर समीर सिद्दीकी नाम के आरोपी ने दी थी धमकी
संघ कार्यकर्ता ने अमांपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया था मुकद्दमा
भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। अमापुर कोतवाली क्षेत्र में नूतन शर्मा का समर्थन करने वाले संघ कार्यकर्ता को इंस्टाग्राम पर जिंदा दफन करने बाले विशेष समुदाय के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बतादें कि बीते दिवस अमापुर कोतवाली के मोहल्ला गांधी नगर के रहने वाले संघ कार्यकर्ता दुष्यंत कुमार गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी थी, कि बीती 25 जुलाई को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अमांपुर के ही रहने बाले समीर सिद्दीकी ने उसके द्वारा नूतन शर्मा का समर्थन करने के विरोध में उसे जिंदा दफन करने की धमकी दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ति ने टीम गठित के कोतवाली पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि आज अमांपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी समीर सिद्दीकी को कस्बे के ही सिढ़पुरा रोड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, वहीं उन्होंने कहा कि जनपद में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की जो भी कोशिश करेगा, उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई भी की है।