बरेली में साइबर क्राइम करते हुए पुलिस ने एक दर्जन से ज़्यादा आरोपियों को किया गिरफ्तार ..

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी के थाना धंतिया में पुलिस द्वारा एक नये साइबर क्राइम गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी हैं। वही तेजतर्रार एएसपी अभिषेक वर्मा क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय एवं पुलिस टीम के नेतृत्व में बुधवार को फतेहगंज थाना क्षेत्र के धंतिया गांव में छापेमारी कर सोलहा  साइबर आरोपियों को साइबर क्राइम करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार पुलिस को इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि फतेहगंज पश्चिमी के धंतिया क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी झुंड़ में बैठकर साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद एसएससी शैलेंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और पुलिस ने घेराबंदी कर सोलहा साइबर आरोपियों को धर दबोचा।

फिलहाल 16 आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है*गिरफ्तार आरोपियों में* युसूफ खान पुत्र अनीस खान थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया।  आरिफ खां पुत्र अब्दुल रजा खां थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया।  अफजाल खां पुत्र जमा खां थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया।  आमिर खां पुत्र हामिद खां थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया। कैफ खां पुत्र जमा खां थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया।  ताहिर पुत्र अनीस थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया।  साजिद खां पुत्र अनीस खां थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया। रफी खां उर्फ़ मोती पुत्र अनीस खां थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया।सईम खां पुत्र अमीन खां थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया। अब्दुल रजा खां पुत्र सूखे थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया। जाहिद खां पुत्र शौकत खां थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया।

 राशिद खां पुत्र शौकत खां थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया। जमशेद खां पुत्र शौकत खां थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया। नासिर खां पुत्र नन्हे खां थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया। वारिस खां पुत्र इस्राईल खां थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया।  इरफान पुत्र बुंदन खां थाना फतेहगंज पश्चिमी ग्राम धंतिया। *ये सामान हुए जब्त* :पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास स्विफ्ट, डिजायर, मारुति,वैगन आर,  54 मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के 75 फर्जी सीम,100 चैक बुक, 90 पासबुक, 165 एटीएम कार्ड, 96 फ़र्ज़ी आधारकार्ड, एक टैबलेट दो लैपटॉप के साथ 12 लाख 85 हज़ार नकदी तथा एक मोटरसाइकिल, और स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार ये सभी आरोपी फर्जी अधिकारी बनकर ठगी किया करते थे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें