पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर साॅल्वर गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

  • सीटेट की परीक्षा में पकड़ा गया था मुन्ना भाई
  • हजारों रुपए लेकर देता था दूसरे की परीक्षा
  • पुलिस ने जांच कर दो अन्य को भी किया गिरफ्तार, दो भाग जाने में सफल
  • एएसपी ने प्रेसवार्ता कर दी मामले की जानकारी

मैनपुरी – बीते 31 जनवरी को हो चुकी सीटेट परीक्षा में विद्यालय प्रबंधन द्वारा दूसरे के नाम से दे रहे फर्जी छात्र को जांच के दौरान पकड़ लिया था। जिसे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने इस संबंध में बारीकी से जांच करते हुए अन्य दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 2 सदस्य भाग जाने में सफल हो गए। आपको बता दें यह सदस्य परीक्षाओं के नाम से हजारों रुपए की धन उगाही करते हुए दूसरे की परीक्षा स्वयं देते थे। आरोप है कि जनपद मैनपुरी में बीते 26 केंद्रों पर सीटेट की परीक्षा दिलाई गई थी और इस परीक्षा को पास कराने के नाम पर ₹50,000 तक सुविधा शुल्क लेते हैं।

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरवा के समीप स्थित बालाजी अकैडमी का है। जहां राहुल कुमार वर्मा निवासी इटावा रोड बेबर के स्थान पर महेंद्र सिंह परीक्षा देने गया था। जिसने प्रवेश पत्र स्कैन कर अपना फोटो लगा लिया था और परीक्षा देने गया हुआ था। जिसे विद्यालय प्रबंधन ने जांच के दौरान पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था। जिसकी जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने परीक्षा माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है। इस संबंध में पुलिस ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है। जबकि दो अन्य भाग जाने में सफल हो गए। इस गैंग के सदस्य इन कठिन परीक्षाओं को देने के लिए परीक्षार्थी से ₹50,000 तक की रकम वसूलते से थे।

मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी
बाला जी ग्लोवल एकेडमी विद्यालय में चल रही सीटेट परीक्षा के दौरान एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद चार नाम और सामने आये हैं, जिसमें दो को गिरफ्तार कर लिया गया है दो लोग अभी फरार हैं। पुलिस टीमें लगातार दोनों को पकड़ने के लिये दविस दे रहीं हैं जल्द ही उन दोनों को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन