
भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर। शातिर ठगों की गिरफ्तारी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत व क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रुपाली राव एवं थाना प्रभारी नई मण्डी बबलू सिंह के नेतृत्व में। नई मण्डी पुलिस द्वारा धोखाधडी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन। आरोपी को मखियाली चेक पोस्ट के सामने से पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से पुलिस 2 लाख 40 हजार रुपये नगद और तीन मोबाइल,एक किलोग्राम कॉपर ऐश,दो फर्जी आधार कार्ड व एक गाडी भी पुलिस ने की बरामद। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। दीपक सिघंल पुत्र श्रवण कुमार सिघंल निवासी 142 उत्तरी सिविल लाईन द्वारा थाना नई मण्डी पर लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि। उनके द्वारा कॉपर ऐश के लिए बिजनेश डील की गयी थी परन्तु अभियुक्तगण द्वारा उन्हे असली कॉपर ऐश का सेम्पल दिखाकर धोखाधडी कर के। कॉपर ऐश की जगह लाल पत्थर का चूरा भेजा व पैसे ले लिये,साथ ही कूटरचित दस्तावेज के आधार पर G.S.T रजिस्ट्रेशन कराकर वादी को G.S.T नम्बर देकर पैसे हडप लिये। वादी की तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर मु0अ0सं0 304/2023 धारा 420/406/467468/471 भादवि0 पंजीकृत किया गया एवं घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।