संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नज़र, स्टेशन पर डॉग स्क्वॉड ने की चैकिंग

हापुड़। आगामी त्योहारों एवं अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तथा गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत कानूनन सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसपी अभिषेक वर्मा ने सार्वजनिक स्थानों, बाजार एवं रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल एवं डॉग स्क्वॉड के साथ चेकिंग व पैदल गस्त किया एवं अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर उद्घाटन समारोह व गणतंत्र दिवस के चलते चैकिंग आभियान चलाया जा रहा है, साथ ही संदिग्ध लोगों पर नज़र भी रखी जा रही हैं। राम मंदिर उद्घाटन और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद की जा रही है।इस दौरान हापुड़ सिटी कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार व हापुड़ जीआरपी और आरपीएफ़ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से डॉग स्कोड आदि द्वारा रेलवे स्टेशन पर संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग आभियान चलाकर ट्रैन व आने जानें वाले यात्री व संदिग्ध लोगों से चैकिंग कर पूछताछ की गई। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन एव गणतंत्र दिवस के मध्य नजर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन