प्रतापगढ़ : पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया प्रशिक्षण

प्रतापगढ़। पंचायत निर्वाचन-2021 को निष्पक्ष, शुचिता पूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ0 नितिन बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ के नेतृत्व में जिले में राजकीय इंटर कॉलेज, सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रत्येक कमरों में कुशल एवं अनुभवी मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ हुआ।

इस प्रशिक्षण की खासियत रही कि प्रत्येक प्रशिक्षण के उपरांत सभी मतदान कार्मिकों से प्रश्न उत्तर भी किए गए और उनकी सभी शंकाओं का समाधान समुचित रूप से किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रत्येक पारियों में सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज में 1000 एवं राजकीय इंटर कालेज में 800 मतदान कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें पीठासीन मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय आदि रहे। प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, सीडीओ अश्वनी कुमार पांडे ने किया। सुपर मास्टर डॉ मोहम्मद अनीस ने बताया कि सभी मतदान कार्मिकों से निम्न प्रकार से प्रश्न पूछे गए जैसे मतपत्र जारी करते समय मतपत्र के पृष्ठ भाग पर किसके हस्ताक्षर होंगे। निर्वाचक नामावली कितने प्रति का प्रभारी कौन होता है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की पहचान के लिए कितने विकल्प बताए गए हंैं। इस अवसर पर शिव प्रकाश प्राचार्य अफीम कोठी, सर्वदा नंद जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़, अशोक कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सुधीर कुमार सिंह एबीएसए प्रतापगढ़, आर एन शर्मा प्राचार्य आईटीआई कुंडा राजकुमार सिंह प्राचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ डॉक्टर विंध्याचल सिंह, प्राचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़ौदा प्रतापगढ़, डॉक्टर मोहम्मद अनीश, धर्मेंद्र ओझा, अनिल कुमार सिंह, कामता प्रसाद आदि रहे। प्रशिक्षण में सहयोग के लिए कुमारी हिना सिद्दीकी, रिचा सिंह, आरती त्रिपाठी, शशांक कुमार मिश्र, राजेश कुमार एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी तत्पर रूप से लगे रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें