प्रतापगढ़ : डिशनल एसपी व सीओ के निलम्बन से मचा हड़कंप

शराब माफियाओं को संरक्षण देने में कुण्डा क्षेत्र का पुलिस विभाग था शामिल
प्रतापगढ़। उ0प्र0 शासन द्वारा जिले के शराब माफियाओं से सम्बन्ध रखने के मामले में अडिशनल एसपी दिनेश द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी कुण्डा जितेन्द्र सिंह परिहार को निलम्बित का आदेश से यह साफ हो गया है कि कुण्डा क्षेत्र में चलने वाले शराब माफियाओं के साथ कुण्डा पुलिस के बडे़ अधिकारी भी शामिल थे।


कुण्डा कोतवाल देवेन्द्र प्रताप सिंह व हथिगवां थानाध्यक्ष, दो दरोगा पहले ही निलम्बित किये जा चुके हैं। शासन-प्रशासन की कार्यवाही से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जब से कार्यभार ग्रहण किया है, इलाहाबाद जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश के निर्देशन में कुण्डा व लालगंज क्षेत्रों में शराब माफियाओं के अड्डों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर लगभग 12 करोड़ की अवैध शराब बरामद की जा चुकी है।

इसमें शामिल सफेदपोश नेताओं की भी कलई खुल गई है। एसपी व एडीजी ने प्रतापगढ़ शराब काण्ड की परत-दर-परत खुलने के बाद अपर पलिस अधीक्षक व सीओ कुण्डा के विरुद्ध शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी जिसके आधार पर उ0प्र0 शासन ने दोनों पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों को न केवल निलम्बित कर दिया बल्कि उनके विरुद्ध शराब माफियाओं से संलिप्तता के जांच के आदेश भी दिये हैं। पुलिस के बड़े अफसरों पर शराब काण्ड में हुई कार्यवाही से पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें