शिक्षा विभाग के तत्वाधान में मिहींपुरवा ब्लॉक सभागार में आयोजित हुआ प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही बलाहा विधायक सरोज सोनकर, विशिष्ट अतिथि रहे उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी

मिहींपुरवा/बहराइच l उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा अनुरूप पूर्वोत्तर कार्यक्रम के तहत बुधवार को ब्लॉक सभागार मिहींपुरवा में खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह के संयोजन में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । ब्लॉक स्तरीय इस प्रेरणा ज्ञानोत्सव में परिषदीय विद्यालयों के समस्त अध्यापक- अध्यापिका, जागरूक अभिभावक व प्रेरक बालक -बालिका उपस्थित हुए।
प्रेरणा ज्ञानोत्सव शुभारंभ मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा अपने संबोधन में बच्चों को प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त कराने हेतु अध्यापकों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि डॉ आनंद गौड़ ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाने के लिए कटिबद्ध है। अंत में मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया मिशन प्रेरणा के द्वारा निर्धारित बुनियादी लक्ष्य को सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा छात्रों को प्राप्त करवाने के लिए कार्य कर रहे है ।

कार्यक्रम के दौरान खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा चंद्रशेखर प्रसाद गौड़ द्वारा विद्यालयों के कायाकल्प पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के आयोजन में खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा आशीष सिंह के साथ ए.आर.पी. अंशुल कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही | कार्यक्रम का संचालक मैनुद्दीन खान व सगीर अंसारी ने किया । इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजकुमार यादव, मंत्री गिरीश राम,सम्मानित शिक्षक संदीप मौर्य, विजय वर्मा, मिथिलेश कुमार, श्रवण कुमार सिंह, अंकिता चतुर्वेदी, प्रीति सक्सेना, दिव्या चौधरी,रुबी गुप्ता, सुकुमार सरकार ,राशिद खान व भाजपा नेता शिवकुमार शुक्ला सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्रीय अध्यापक व अभिभावक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें