इमाम हुसैन का मदीने से कर्बला के सफर का जलूस बरामद


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।दरगाहे आलिया पर देर रात तक जलूस निकला। नवासये रसूल शहीदे कर्बला सरदारे जन्नत इमाम हुसैन को मदीने से इस्लाम को बचाने के लिये अपने वतन को छोड़ कर्बला की तरफ सफर पर जाना पड़ा, क्योंकि कूफे का क्रूर शासक यज़ीद इस्लाम को मिटाने पर उतरा हुआ था और इमाम हुसैन से बैयत का तलबगार था। इमाम हुसैन ने यज़ीद को कहलाया कि मैं नवासाये रसूल तुझ जैसे क़ी बैयत नहीं करूंगा।
जलूस से पहले मजलिस का आगाज़ हुआ जिसकी मरसिया ख्वानि फ़िvरोज़ हैदर, मोहम्मद रज़ा, मोहम्मद कुमेल ने क़ी और मजलिस को ख़िताब किया मौलाना अली गाज़ी ने इमाम हुसैन के सफर और कर्बला मेँ इमाम हुसैन क़ी क़ुर्बानियों पर विस्तार से बयान किया,इसके बाद जलूस मेँ ज़ुल्जनाह, ताबूत, झूला और अलम बरामद किये गये, जलूस मेँ नोहा ख्वानि शोबी, साजिद रज़ा, अर्शी आदि ने क़ी जलूस मोला अली के रोज़े से बरामद हो कर रोज़ाये अब्बास, सय्यद राजु, और इमाम हुसैन के रोज़े से वापस आकर डरगाह मेँ सम्पन्न हुआ।जलूस मेँ मौलाना आबिद मेहदी, अता अब्बास,प्रबंधक हुसैन मेहदी सहित भारी तादात मेँ लोग शामिल रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट