गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करें शिक्षक- सुरजीत कुमार

सतीजोर में सम्पन्न हुई शिक्षक संकुल की मासिक बैठक

संतोष मिश्र
नानपारा तहसील/बहराइच। विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत संकुल केंद्र चौगोडवा अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सतीजोर में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संकुल सुरजीत कुमार ने किया। शिक्षक संकुल की इस मासिक बैठक में शासन व विभागीय स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के बारे में सभी शिक्षकों का अवगत कराते हुए विधिवत जानकारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संकुल सुरजीत कुमार ने कहा के सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिक्षक किसी भी प्रकार की गतिविधि या टीएलएम का निर्माण करता है तो उसको संकुल की मासिक मीटिंग में एक दूसरे को शेयर किया जा सकता है जिससे अन्य विद्यालय के शिक्षक भी उसका अनुसरण कर सकें।

शिक्षक संकुल ने कहा कि शासन प्रशासन बेसिक शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिये बराबर प्रयासरत है ऐसे में हम सभी को मिशन प्रेरणा के लिए संकल्पित होना है। बैठक में सभी शिक्षकों को प्रेरणा माड्यूल के बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी गई तथा ई-पाठशाला आयोजन व आनलाइन शिक्षण के लिये प्रेरित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सोहराब खान, शिक्षक संकुल सुरजीत कुमार सहित संकुल चौगोड़वा के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शैलेंद्र वर्मा, रामबचन यादव, अमित कुमार तिवारी, संतोष मिश्र, प्रवीण त्रिपाठी प्रदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन