रायबरेली : सामुहिक विवाह में एक दूसरे के हुए 64 जोड़े


रायबरेली।आईटीआई कैम्पस में विभिन्न क्षेत्रों से विवाह हेतु पंजीकृत 64 जोड़ों का विवाह अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष तथा सभी वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों की उपस्थिति में विवाह के पवित्र बन्धन में गायत्री परिवार द्वारा विधि-विधान से विवाह सम्मान कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 64 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित कराकर वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए हार्दिक बधाई दी व उनके मंगलमय भविष्य की कामना भी की। 


जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विवाह बधन में बंधे सभी जोड़ों व उनके परिजनों को हार्दिक बधाई देते हुए मगलमय भविष्य की कामना की है। । एडीएम राम अभिलाष व जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 वैभव त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि योजनान्तर्गत शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कन्या के खातें में धनराशि 35 हजार रुपए एवं उपहार सामग्री की धनराशि 10 हजार रुपए तथा कार्यक्रम आयोजन की धनराशि 6 हजार रुपए इस प्रकार प्रत्येक जोड़ों पर 51 हजार रुपए खर्च किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का गरीब परिवारों की शादी योग्य कन्याओं के विवाह में सहायता उपलब्ध कराने हेतु एक नवीन एवं अभिनव प्रयास है जिसके सुखद परिणाम है। मुख्यमंत्री जी के इस दिशा में उठाये गये कदम का उद्देश्य शादी में अनावश्यक व्यय को नियंत्रित करना है और सामूहिक विवाह को बढ़ावा देना है ताकि कम खर्चे में एक ही स्थान पर विवाह की रसमे पूरी हो जाये। इस तरह के सामूहिक विवाह लोक प्रिय होंगे और ऐसे आयोजनों को बढ़ावा मिलेगा। जिन बच्चों के माता पिता, अभिभावक किसी कारणवश इस दुनिया में नही है इस तरह की शादी से उनको एक सहारा सरकार द्वारा दिया गया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन