
शहजाद अंसारी
बिजनौर। उत्तराखंड राज्य के योजना आयोग के उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री विनोद रुहेला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के संयुक्त नेतृत्व में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के सभी गांव की सड़कों में सुधार हुआ है। जेबीसी योजना के तहत अगले तीन माह में बिजनौर जनपद के धामपुर व उत्तराखण्ड काशीपुर के बीच रेलवे लाइन बिछाने की कार्य योजना शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड में सरकार द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान करने से पलायन पर रोक लगी है।
उत्तराखंड राज्य के योजना आयोग के उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री विनोद रुहेला पूर्व विधायक डॉक्टर इंद्रदेव सिंह के धामपुर आवास पर बीती शाम पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने अनेक योजनाओं के माध्यम से आज देश के प्रत्येक गांव गांव तक पक्की सड़क बनाने का काम किया है। प्रदेश सरकार की मांग के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त पैसा भेजा जा रहा है। ताकि प्रदेश स्तर पर विकास की गंगा बह सके। उन्होंने दिल्ली सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य में ग्रामीण इलाकों में मात्र एक रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है।
यही योजना अगर दिल्ली में लागू होती तो उसका प्रचार प्रसार अमेरिका तक दिल्ली सरकार कर देती। उन्होंने दावा किया कि केंद्र व प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व के कारण आज उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के गांव-गांव तक विद्युत व्यवस्था में सुधार हुआ है प्रत्येक गांव में सड़क, चिकित्सकों की कमी पूरी कर ली गई है। उत्तराखंड में प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान करने से पलायन पर रोक लगी है। उन्होंने बताया कि काशीपुर से धामपुर रेलवे लाइन बिछाने के लिए जेबीसी योजना के तहत अगले 3 माह में कार्य योजना पर काम होना शुरू हो जाएगा। दोनों प्रदेशों के लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इस मौके पर डॉ0 दीप सौरभ सिंह, विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष सौरभ प्रताप सिंह, गौरव प्रताप सिंह, अजय एडो0, राहुल अग्रवाल, गोपाल सिंह, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।