बारिश से रेलवे रोड बना तालाब

भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। नगर की रेलवे रोड पर बारिश होते ही नालियों की सफाई की पोल खोल दी। रेलवे रोड तालाब बन गया लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया। दोपहर के समय बच्चों के स्कूल के आने के समय पर पानी भरा होने के कारण बच्चों को भी गंदे पानी से गुजर ना पड़ा । नगर पालिका की बरसात से पहले नालियों को साफ कराने की योजना थी। जिसके लिए दुकानदारों को भी कहा गया था कि अगर नालियों के ऊपर अतिक्रमण किया हुआ है तो उसे हटा दें नहीं तो नगरपालिका नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को तोड़ देगी और भारी जुर्माना लगाएगी। लोगों ने इस बारे में लोगों ने बताया कि किस दबाव के कारण नगर पालिका ने रेलवे रोड पर किए गए अतिक्रमण को छोड़ दिया। जिसका खामियाजा बरसात में भुगतना पड़ा नालियों में कूड़ा और गंदगी के कारण नालियां चोक हो गई जिसके कारण थोड़ी सी बरसात होते ही रेलवे रोड लबालब पानी से भर गई और तालाब में तब्दील हो गई । नगर पालिका दुकानदारों द्वारा नालियों पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ देती तो शायद यह हाल नहीं होता।