द्वित्तीय सोमवार को रत्नेस्वर महादेव भव्य दर्शन

भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/छाता। भगवान शिव का प्रिय माह सावन का महीना शुरू हो चुका है और कहा जाता है कि भगवान शिव को यह महीना सबसे ज्यादा प्रिय होता है जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करते हैं तो भगवान खुश होकर भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं सावन महीने के दूसरे सोमवार पर मैन बाजार स्थित प्राचीन रत्नेस्वर महादेब मंदिर पर भक्तो ने जलाभिषेक व पूजा अर्चना की।मंदिर सेवाधिकारी गौरव अविरल सास्त्री ने बताया भगवान शिव को प्रसन्न करने का उत्तम माह सावन है जिसमे रुद्रभिषेक करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।साथ ही गौरव अविरल शास्त्री ने बताया कि पूरे माह जो पूजा नही कर सकते वो लोग केवल सोम प्रदोष को पूजा कर सकते है सन्ध्या के समय जो भक्त दीप दान करता है उसकी आयु लंबी होती है और भगवान शिव की कृपा का पात्र होता है भगवान शिव को विल्वपत्र अति प्रिय है ।