
भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर। गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया, सर्वप्रथम जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और तिरंगे को राष्ट्रीय सलामी प्रस्तुत की एवं राष्ट्रगान गाया गया, तत्पश्चात जिला कारागार मुजफ्फरनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें बाहर से आए कलाकारों एवं बंदियों ने अपनी प्रस्तुति से अतिथियों को बहुत ही आनंदमय एवं देशभक्ति से रोमांचित किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से न्यायाधीश शक्ति सिंह अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश, न्यायाधीश अनिल कुमार अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायधीश, हेमलता त्यागी अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश, न्यायाधीश मयंक जायसवाल अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर मौजूद रहे, इनकी गरिमामयी में उपस्थिति में कलाकारों एवं बंदियों ने अपनी प्रस्तुति से गणतंत्र दिवस को बहुत ही उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया, इस अवसर पर, न्यायाधीश शक्ति सिंह ने भी अपनी रचना से बंदियों को सकारात्मक संदेश देने का प्रयास करते हुए मुख्य धारा समाज में आने का आह्वान किया। तो वही न्यायाधीश अनिल कुमार ने भी इस अवसर पर कहा कि समय के हिसाब से जीवन में बहुत कुछ बदलता रहता है जो कुछ आपसे जाने अनजाने में घटित हुआ है उसका भविष्य में सुधार करें और दोबारा कभी भी ऐसा कोई काम ना करें।जिसकी वजह से पुनः जेल में आना पड़े, अपने जीवन को सुधारे और आगे बढ़े,इस अवसर पर न्यायधीश हेमलता त्यागी ने कहा कि जीवन बहुत अमूल्य है और एक बार ही मिलता है तो इसलिए जीवन के इस पहलू को समझें अपने जीवन की कदर करें और अपराध से दूर रहते हुए अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने का काम करें। न्यायाधीश मयंक जायसवाल ने अपनी रचनाओं के माध्यम से बंदियों को सकारात्मक संदेश देने का काम करते हुए कहा कि जीवन में अपना सुधार करें और आगे बढ़े और साथ ही यह प्रयास होना चाहिए कि अपराध की प्रवृत्ति जीवन में दोबारा ना हो, जिला कारागार में आयोजित कार्यक्रम में न्यायाधीश अनिल कुमार की प्यारी बिटिया वैष्णवी द्वारा “तेरी मिट्टी में मिल जावा”गीत पर बहुत ही अच्छा नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी ने दाद,दी और उत्साह वर्धन किया, साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने और बंदियों का उत्साह वर्धन करने में डिप्टी जेलर हेमराज सिंह ने भी अपने गाने से सभी को आनंदित किया, इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है और हम जीवन में प्राण लें कि हम एक अच्छे नागरिक बनकर अपने देश के लिए बेहतर करने का प्रयास करेंगे। और साथ ही बाहर जाकर अपने परिवार और समाज के लिए कुछ ना कुछ योगदान सार्थक रूप से अवश्य करेंगे, यहां रहकर अपने को सुधारना और सोच बदलना ही आपका मुख्य ध्येय होना चाहिए,और मुझे खुशी है कि बंदी अपने जीवन को बदल रहे हैं, अपने आप को सुधार रहे हैं यह सकारात्मकता की दिशा में एक अच्छा कदम है। कार्यक्रम को रोचक बनाने में चीफ़ कराटे कोच वेद प्रकाश शर्मा का योगदान रहा और उन्होंने अपने खूबसूरत गानों से जेल में बंदियों को खूब हंसाया। और साथ ही देशभक्ति के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर अन्य कलाकारों ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की, कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी सतपाल सिंह मान, सतनाम सिंह हंसपाल, श्याम किशोर जायसवाल, रिद्धि जायसवाल, एस.के. त्यागी, बबलू शर्मा, गायक लईक अहमद,आशीष सरीन के अलावा कारागार परिवार से राजेश कुमार सिंह जेलर, चिकित्साधारी डाक्टर पारितोषि मुदगल उप जेलर हेमराज सिंह, सुश्री मेघा राजपूत, यशकेंद्र यादव आदि मौजूद रहे, समापन अवसर पर सभी अतिथियों ने शासन द्वारा सम्मानित किये गए जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा और जेलर राजेश कुमार सिंह को प्रशंसा प्रमाण पत्र सम्मानित किया, ओर दोनों अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की! बाहर से आये कलाकारों को भी अतिथियों ने प्रशंसा पत्र देकर उनकी हौंसला अफजाई की।