RR और KXIP हुई प्लेऑफ़ की रेस से बाहर, अब ये 4 टीमें कर रही हैं क्वालीफाई

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2020 में रविवार को दो अहम मुकाबले देखने को मिले. दोपहर को खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया जबकि दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से हराया.

CSK, RR और KXIP हुई आईपीएल से बाहर

आईपीएल 2020 में अब तक 54 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं, हालाँकि अभी तक अधिकारिक तौर पर सिर्फ एक ही टीम प्लेऑफ में जगह बना पायी हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2020 से बाहर हो चुकी हैं.

किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रोयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने 14-14 मैच खेले हैं और तीनों ने सिर्फ 6 मैच जीते हैं जबकि 8 मैचों में हार का मुहं देखना पड़ा हैं.

प्लेऑफ में पहुँच चुकी हैं MI टीम
आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस ने अभी तक 13 मैच खेले हैं, जिसमे से 9 मैचों में टीम को जीत मिली हैं जबकि 4 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा हैं. वर्तमान में मुंबई इंडियंस इकलौती टीम हैं जो प्लेऑफ़ में जगह बना पायी हैं.

प्लेऑफ में रेस में हैं 4 टीमें
प्लेऑफ के लिए 3 जगह खाली हैं हालाँकि इसके लिए 4 टीमों ने दावेदारी पेश की हुई हैं. वर्तमान में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 13-13 मैच खेलकर 7 जीते हैं और 6 मैचों में हार मिली हैं, फ़िलहाल दोनों के 14 अंक हैं. सोमवार को दोनों टीमों के बीच क्वार्टरफाइनल खेला जाएगा.

इसके आलावा राजस्थान रॉयल्स को हराने वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 14 मैचों में से 7 जीत दर्ज कर ली हैं और पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर आ गयी हैं.

प्लेऑफ़ की रेस में चौथी टीम सनराइजर्स हैदराबाद हैं, टीम ने 13 मैचों में से 6 जीते हैं जबकि 7 मैचों में हार झेलनी पड़ी हैं. मंगलवार को सनराइजर्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा और हैदराबाद की टीम को प्लेऑफ़ की टिकेट हासिल करने के लिए जीतना जरुरी हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन