
भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में निष्पक्ष कलम चलाने का आह्वान किया गया।
रविवार को क्षेत्र के गांव मोरना के पास स्थित सेवा आश्रम धाम पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के धामपुर तहसील अध्यक्ष इंदर सिंह चौहान ने की। इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि हमें संगठित होकर रहना चाहिए तथा पत्रकार अपना कलम निर्भीक और निष्पक्ष होकर चलाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन के नूरपुर इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी शेर सिंह के संचालन में हुई बैठक में विजेन्द्र शर्मा उर्फ बीनू शर्मा, सरदार सत्वेंद्र सिंह गुजराल, पंकज शर्मा, नवाबुद्दीन उर्फ़ नवाब, ठाकुर अमित कुमार, मन्नान सैफी, ओमपाल सिंह प्रजापति, योगेंद्र शर्मा आदि पत्रकार उपस्थित रहे।