
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर। मरियम हायर सेकंडरी व मरियम गर्ल्स कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में प्रबंधन मौहम्मद साईम राजा ने झंडा फहराया । इस मौके पर बच्चों ने गणतंत्र दिवस के ऊपर दिए अपने भाषण से सबको प्रभावित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक मौहम्मद साईम राजा ने कहा कि हम 75 वा गणतंत्र दिवस मना रहे है। 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था उन्होंने कहा कि इस दिन हम उन दूरदर्शी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने एक ऐसे संविधान को तैयार करने की दिशा में अथक प्रयास किया जो सबको समानता देता है और यही सविधान अपने मुल्क में आजादी से जीने का हक देता है। गणतंत्र दिवस को हम राष्ट्रीय पर्व के रूप मनाते है और मनाते रहेंगे। इस मौके पर मुंशी हसीनुद्दीन ,राशिद हुसैन एडo मरगूब अहमद, जीएम शेख अकीलुद्दीन,डॉक्टर शिहाब अतहर,चौधरी शफीक अहमद,उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल जकिया परवीन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में फिरदौस जहां, कारी मौहम्मद मेहरबान, उमैरा दिलशाद,निदा खान,फरहाना,मुजफ्फर हुसैन,वसीम अहमद, मन्तशा अंजुम,अरीबा, माहिनूर,फौजिया,अनम परवीन,निशा परवीन, मनतशा, अमरीन, शाजिया, सुमैरा, निशा, आफरीन, चित्रलेखा शर्मा,शेबी शाकिर, सुमन, कुकन आदि स्टाफ का सहयोग रहा।